22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्वी चंपारण में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चलाये जा रहे चोरी के वाहन

चोरी या निजी वाहनों पर दूसरे का रजिस्ट्रेशन नंबर लगाकर चलाया जा रहा है पूर्वी चम्पारण में .

मोतिहारी .चोरी या निजी वाहनों पर दूसरे का रजिस्ट्रेशन नंबर लगाकर चलाया जा रहा है पूर्वी चम्पारण में .अगर आप निश्चिंत हैं कि मेरे गाड़ी के सभी कागजात सही है तो इस मुगालते में न रहें .हो सकता है कि कोई शराब तस्कर या जुर्माना से बचने के लिए कोई आपके रजिस्ट्रेशन नम्बर का इस्तेमाल कर रहा होगा.इसका खुलासा उस समय हुआ जब तुरकौलिया जगीरहा में श्री कृष्णनगर के उज्जवल कुमार के गलैमर का नम्बर बीआर शून्य 5- 2018 सुपर स्पलेंडर पर पकड़ा गया. तुरकौलिया में पकड़ा गया युवक जेल गया, क्योंकि व फर्जी रजिस्ट्रेशन नम्बर लगाकर बाइक चला रहा था. लेकिन जुर्माने की राशि को ले आज भी परेशान है. इसी तरह ढाका बहलोलपुर के राजेश कुमार के गलैमर बीआर 05 एक्कास- 0255 का चालान बनसप्ति स्थान सेमरा से कटा ,लेकिन गाड़ी ढाका में था. यानी उनके गाड़ी के नम्बर का गलत इस्तेमाल हो रहा है .ऐसे दर्जनों वाहन मालिक परेशान है .कुछ ने शिकायत की है तो कुछ कहां शिकायत करे इसको ले परेशान है. मिली जानकारी के अनुसार एक ही रजिस्ट्रेशन नंबर पर जिले में छोटे बड़े तीस से चालीस वाहन चलाये जा रहे हैं. चालान की रसीद आने के बाद ऑरिजनल वाहन मालिकों ने ट्रैफिक एसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज करायी. सूत्रों की माने तो दूसरे के रजिस्ट्रेशन का इस्तेमाल शराब तस्कर व बदमाश किस्म के लोग कर रहे हैं.

दूसरे प्रदेश के लगजरी वाहन भी चल रहे फर्जी नंबर पर

मोतिहारी शहर व आस पास के बजारों में राज्यों के चोरी किये गये वाहन भी फर्जी नंबर लगा कर चलाये जा रहे हैं.सूत्राें से मिली जानकारी के अनुसार सिक्किम,प. बंगाल, नागालैंड,मुम्बई ,दिल्ली,गुहाटी आदि प्रदेश के न्मबरों के अधिकांश वाहन जिले में फर्जी ढंग से चलाये जा रहे हैं . कुछ ने सही ढंग से खरदा भी है तो यहां परिवहन कार्यालय से नियमानुसर रजिस्ट्रेशन नहीं लिया है. डीटीओ निवेदिता कुमारी ने बताया कि बाहर के गाड़ियों को अगर यहां खरीद कर चलाते है तो रजिस्ट्रेशन करायें अन्यथा पकड़े जाने पर जब्त हो जायेगी.

लोगों को करना पड रहा है परेशानी का सामना

बदमाश दूसरे के रजिस्ट्रेशन नंबर का इस्तेमाल कर रहे है. साथ ही वे ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हैं और चालान ऑरिजनल वाहन मालिक तक पहुंच रही है. जिसके कारण आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. उन्हें ट्रैफिक एसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज करानी पड़ती है और समस्या का हल नहीं होने तक उनके कोई भी कागजात अपडेट नहीं किये जाते हैं. मसलन इंश्योरेंस या प्रदुषण सर्टिफिकेट भी नहीं बनते हैं.

ट्रैफिक डीएसपी नवल किशोर ने बताया कि एक ही रजिस्ट्रेशन नंबर पर दो वाहनों के चलने की शिकायत मिली है. इसे लेकर करीब आधा दर्जन प्राथमिकी दर्ज की गयी है. कुछ वाहन जब्त भी किये गये हैं. अब जिसके नम्बर पर चालान कट रहा है उसका इंजन व चेंचिस नम्बर मिलान किया जा रहा है. अगर किसी का गलत चालना फर्जी नम्बर के माध्यम से चला गया है तो वे लोक अदालत के माध्यम से इसका निपटारा करा सकते है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel