Motihari: तुरकौलिया. रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर पिपरिया के समीप सड़क दुर्घटना में घायल छात्रा का मौत इलाज के दौरान हो गयी. मृतका नगर निगम वार्ड नं 30 के ख़ुर्शेद आलम की 8 वर्षीय पुत्री शगुफ्ता प्रवीण है. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. घर के सभी सदस्यों का रो रोकर बुरा हाल है. मिली जानकारी के अनुसार 28 जून को शगुफ्ता प्रवीण अपने घर से रोड पार कर ट्यूशन पढ़ने जा रही थी, जहां मोतिहारी के तरफ से तेज रफ्तार में आ रही बाइक ने उसे टक्कर मार दिया, जिससे शगुफ्ता बुरी तरह जख्मी हो गयी, जिसे इलाज के लिए ग्रामीणों ने मोतिहारी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए रहमानिया मेडिकल सेंटर में रेफर कर दिया. इलाज के दौरान 2 जुलाई की रात में उसकी मौत हो गई. थानाध्यक्ष अलका शर्मा ने बताया कि छात्रा के शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. आवेदन के आलोक में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है