24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: छात्रों का तकनीक से जुड़ना आवश्यक

मुंशी सिंह कॉलेज स्थित इग्नू अध्ययन केंद्र के तत्वावधान में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस के अवसर पर इंडक्शन मीटिंग का आयोजन किया गया.

Motihari:मोतिहारी. मुंशी सिंह कॉलेज स्थित इग्नू अध्ययन केंद्र के तत्वावधान में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस के अवसर पर इंडक्शन मीटिंग का आयोजन किया गया. इस अवसर पर इंडक्शन कार्यक्रम के साथ-साथ ”राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस” मनाते हुए ”प्रौद्योगिकी में भारत की उपलब्धियाँ” विषयक परिचर्चा का आयोजन भी की गई. मुख्य अतिथि के रूप में इग्नू अध्ययन केंद्र, दरभंगा के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. संतन कुमार राम उपस्थित थे .डॉ. कुमार राम ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए इग्नू अध्ययन केंद्र के महत्त्व और इसके अंतर्गत मिलने वाले अवसरों को साझा किया . इग्नू अध्ययन केंद्र की दूरदर्शिता और योजनाओं को साझा करते हुए उन्होंने प्रौद्योगिकी क्षेत्र में भारत की उपलब्धियों पर भी अपनी बात रखी . मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित प्रो. राघव प्रसाद सिंह ने कहा कि यह युग प्रौद्योगिकी का युग है .उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में प्रौद्योगिकी पर बात करते हुए भारत की उपस्थिति और भारत की उपलब्धियाँ गिनवाई .उन्होंने छात्रों को तकनीक से जुड़ने के लिए कहा .इस अवसर पर मुंशी सिंह महाविद्यालय के भौतिकी विभाग प्राध्यापक डॉ. नरेन्द्र सिंह ने कहा कि आज भारत वैश्विक स्तर पर प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करा रहा है . उन्होंने कहा कि भारत की स्थिति प्रौद्योगिकी के निर्यातक देशों में भी सराहनीय है और विविध क्षेत्रों में प्रौद्योगिकी के प्रयोग से भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है. इग्नू अध्ययन केंद्र के समन्वयक डॉ. एके. रंजन ने इग्नू अध्ययन केंद्र के महत्त्वकांक्षी लक्ष्य को सबके साथ साझा किया . कार्यक्रम का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. एके. रंजन ने किया .इस अवसर पर संतोष कुमार, राजीव रंजन कुमार सिंह, कुमार संभव, प्रहलाद और रणधीर कुमार आदि उपस्थित थे .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel