Motihari: मोतिहारी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2026 में जिले के 38 विद्यालयों के विद्यार्थी परीक्षा फार्म भरने से वंचित हो सकते है. बोर्ड द्वारा पंजीकृत विद्यार्थियों का सुधार किया हुआ डमी पंजीयन कार्ड अपलोड करते हुए ऑनलाइन जारी कर दिया गया था. जिसे विद्यालय के द्वारा जिले के विद्यालयों के द्वारा पांच से 25 जुलाई तक लाॅगिग करते हुए अपलोड करना था परंतु जिले के 38 विद्यालयों ने डमी पंजीयन कार्ड को डाउन करने को लेकर अभी तक लाॅगिंग नहीं किया है.ऐसे में इन विद्यालयों के विद्यार्थी परीक्षा से वंचित हो सकते है.इस संबंध में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के परीक्षा नियंत्रक माध्यमिक ने डीइओ को पत्र लिखा है.इन विद्यालयों की सूची उपलब्ध कराते हुए परीक्षा नियंत्रक ने कहा है कि जिन छात्र -छात्राओं के घोषणायुक्त डमी पंजीयन कार्ड अपलोड नहीं किया जाएगा उनका मूल पंजीयन कार्ड जारी नहीं करते हुए परीक्षा फार्म भरने की अनुमति नहीं दी जाएगी.परीक्षा नियंत्रक ने कहा है कि विद्यालयों के द्वारा लापरवाही एवं शिथिलता बरती जा रही है.जिसके कारण छात्र-छात्राएं परीक्षा से वंचित हो सकते है.उन्होने निर्धारित अवधि में सूची में शामिल विद्यालयों के प्रधान को पंजीकृत विद्यार्थी के डमी पंंजीयन कार्ड को डाउनलोड करने के साथ शत-प्रतिशत अपलोड कराने को लेकर आदेशित करने की बात कही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है