Motihari: मोतिहारी. शहर के एलएनडी कॉलेज के विवेकानंद सभागार में उद्यम जागरूकता को लेकर एक सेमिनार का आयोजन किया गया.प्राचार्य प्रो (डॉ) राजेश कुमार सिन्हा ने कहा कि भारत की संस्कृति पुरातन काल से रोजगार देने की रही है और सरकार भी चाहती है कि आप रोजगार लेने वाले नहीं बल्कि रोजगार देने वाले बने. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला उद्यम संयोजक नवीन कुमार ने सरकार के द्वारा स्टार्टअप के लिए चलाई जा रही कई सारी योजनाओं से संबंधित जानकारी छात्र छात्राओं को दी और इनसे लाभान्वित होने की अपील की. मोतिहारी अभियंत्रण महाविद्यालय के चंद्रशेखर सिंह ने कई सारे उदाहरण के माध्यम से छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आपकी सोच ही आपको सफल बना सकता है इसलिए सदैव नए नए रोजगार के बारे में हमें सोचना चाहिए. बीसीए संयोजक डॉ. दीपक कुमार ने बताया कि छात्र- छात्राएं कोई स्टार्टअप योजना करना चाहते हैं तो महाविद्यालय के तरफ से भी राशि उपलब्ध कराई जाएगी. धन्यवाद ज्ञापित करते हुए महाविद्यालय मीडिया प्रभारी डॉ प्रभाकर कुमार ने चंपारण मटन,चनपटिया में कपड़ा बैग उद्योग का उदाहरण देते हुए कि बताया कि स्टार्टअप के मदद से धन के साथ साथ शोहरत भी कमाया जा सकता है. इस अवसर पर बीबीए संयोजक प्रो दुर्गेश मणि तिवारी, प्रधान सहायक राजीव कुमार,प्रो निखिल कुमार, प्रो श्वेता जोशी,प्रो नीतू,शोधार्थी अवध बिहारी सिंह सहित सैकड़ों छात्र छात्राएं उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है