Motihari: पताही . प्रखंड के गोनाही उमावि गोनाही में मंगलवार को प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन कर मैट्रिक एवं इंटर सहित अन्य वर्ग में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया . कार्यक्रम का उद्घाटन बीईओ सह बीपीआरओ रवि कुमार भारतीव मुखिया प्रतिनिधि रामसहाय राय द्वारा किया गया . बीईओ भारती एवं उपस्थित अन्य अतिथियों द्वारा मैट्रीक , इंटर सहित अन्य वर्ग में बेहतर अंक लाकर पास किये छात्र छात्राओं को मेडल , मोमेंटो एवं माला पहना कर सम्मानित किया . सम्मानित होने वाले छात्र छात्राओं में मैट्रिक के आशीष रंजन ,सुमन कुमारी ,संध्या कुमारी,पूजा कुमारी सहित अन्य के साथ इंटर के छात्रा मनीषा कुमारी , सरिता कुमारी , निशा कुमारी,संध्या कुमारी , आस्था कुमारी आदि शामिल थे. कार्यक्रम में बीईओ के साथ मुखिया प्रतिनिधि रिटायर दरोगा रामसहाय राय,एचएम रमेश यादव सहित सभी शिक्षक एवं छात्र छात्राए उपस्थित थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है