Motihari : सिकरहना. नागपंचमी के मौके पर ढाका एवं ग्रामीण इलाकों से निकलने वाले महावीरी झंडा जुलूस को लेकर शनिवार की शाम अनुमंडलीय स्तरीय शांति समिति की बैठक एसडीओ साकेत कुमार की अध्यक्षता में अनुमंडल सभागार में हुई. बैठक में उपस्थित सदस्यों से झंडा जुलूस को लेकर उनके एवं सुझाव लिये गये.कई सदस्यों ने जुलूस निकलने वाले रास्तों से अतिक्रमण हटाने, रोशनी,पेयजल के साथ रास्तों के साफ सफाई, ब्लीचिंग का छिड़काव वगैरह की मांग की जिस पर प्रशासन द्वारा समाधान करने का भरोसा दिया गया. बैठक में एसडीओ साकेत कुमार एवं डीएसपी उदय शंकर ने सबों से आपसी सौहार्द एवं प्रेम पूर्वक महावीरी झंडा जुलूस संपन्न कराने की अपील की.अधिकारी द्वय ने कहा कि झंडा जुलूस को लेकर प्रशासन द्वारा जारी की गई गाइडलाइन सबों को फॉलो करना हैं. बैठक में बीडीओ डॉ इस्माइल अंसारी,सीओ अर्चना भारती, ढाका थाना अध्यक्ष राजरूप राय, मुख्य पार्षद इमतेयाज अख्तर, इओ रोहित कुमार दिलीप सर्राफ, नेक मोहम्मद,मो नुरैन,शम्स तबरेज, डॉ सुनील सिन्हा, अली अख्तर उर्फ गुड्डू, दिलीप कुमार,अंजार खान, मुन्ना कुमार शाही, आफताब आलम, उमाशंकर यादव, मो मोहीउद्दीन उर्फ कालू ,वसी अख्तर,लालबाबू प्रसाद ,राजमंगल पटेल,ई. किशोर कुमार, पपु चौधरी, सुरेश सर्राफ,सुजीत झा, एमएलसी प्रतिनिधि आफताब आलम, उमाशंकर यादव,राजेश तिवारी ,भागेश्वर चौधरी,सुरेन्द्र प्रसाद सहित अनेक लोग मौजूद थे .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है