Motihari: डुमरियाघाट. स्थानीय विधायक शालिनी मिश्रा ने सोमवार को क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में पहुंच मैट्रिक एवं इंटर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया.उस दौरान उन्होंने मैट्रिक एवं इंटर में सर्वाधिक अंक से उत्तीर्ण छात्रों को सम्मानित कर उनका हौसला अफजाई की. जिसमें उतरी हुसैनी पंचायत स्थित डीपी उच्च विद्यालय हुसैनी में इंटर में चितरंजन कुमार, सुष्मिता कुमारी, अंशु कुमारी, मिल्की कुमारी, निशांत कुमार, अर्चना कुमारी को मैट्रिक में मुस्कान राज, राजीव कुमार, मुस्कान खातून को सम्मानित किया. दक्षिणी हुसैनी स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में इंटर के छात्र प्रतिमा कुमारी, मुस्कान कुमारी, पुष्पा कुमारी, आशिफ अमन, हिमांशु कुमार, भरोस कुमार, मैट्रिक के छात्र पवन कुमार, नेहा कुमारी,आशीष भारती को सम्मानित किया. वही उत्क्रमित हाई स्कूल रामपुर खजुरिया में नव छात्रों को सम्मानित किया. जिसमें इंटर साइंस में सुहानी कुमारी (377) अंक, आर्ट्स में इशिका कुमारी (394) अंक, मैट्रिक में उत्कर्ष कुमार (451) अंक शामिल है. वही उच्च माध्यमिक विद्यालय सेमुआपुर में इंटर के छात्र किरण कुमारी, शिल्पी कुमारी, भूषण कुमार,रिद्धि कुमारी को सम्मानित किया. विधायक ने बताया कि शिक्षा के प्रति बच्चों में अलख जगाने के लिए यह कार्यक्रम किया जा रहा है ताकि बच्चों के प्रतिभा को सम्मान मिले. जहां मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विनय तिवारी समेत विद्यालय प्रधानाध्यापक सच्चितानंद यादव, भुनेश्वर कुमार, रमेश प्रसाद चौरसिया, विपिन कुमार, मनोज कुमार सिन्हा समेत सभी शिक्षक एवं गणमान्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है