Motihari: पिपरा . थाना क्षेत्र के अशोक पकड़ी तिवारी टोला में एक विवाहिता की संदिग्ध मौत हो गयी. मृतका रेखा देवी (25) तिवारी टोला के राजन पंडित की पत्नी थी. सूचना पर पुलिस ने पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतका के गले पर काला निशान था. मायके वालों ने ससुरालियों पर रस्सी से गला घोंट हत्या का आरोप लगाया है. विवाहिता की मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए एफएसएल की टीम के साथ स्थानीय पुलिस ने पहुंच तहकीकात की. एफएसएल की टीम ने घटना स्थल से साक्ष्य एकत्र किया, जिसे जांच के लिए अपने साथ ले गयी. घटना को लेकर मृतका की मां मुफस्सिल थाने के ढेकहा गांव निवासी शम्भा देवी ने प्राथमिकी के लिए थाना में आवेदन दिया है. उसने मृतका के पति राजन पंडित सहित चार लोगों को आरोपित किया है. उसने पुलिस को बताया है कि रेखा की शादी चार साल पहले राजन के साथ हुई थी. शादी के कुछ साल सब ठीक रहा, लेकिन बाद में ससुराल वाले दहेज में बाइक की डिमांड करने लगे. इसको लेकर रेखा को प्रताड़ित किया जाने लगा. उनकी डिमांड पूरी नहीं हुई तो रस्सी से गला घोट रेखा को मौत के घाट उतार दिया. थानाध्यक्ष अनुज कुमार ने बताया कि आरोपी राजन पाण्डेय को हिरासत में लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. शव का पोस्टमार्टम करा उसके मायके वालों को सौंप दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है