Motihari: पताही . पताही पूर्वी पैक्स के नव निर्वाचित प्रबंध कार्यकारिणी समिति का बैठक पैक्स में सोमवार को हुई . बैठक में बीसीओ गौरव कुमार द्वारा नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष आलोक रंजन एवं उपस्थित सभी छह सदस्यों को शपथ दिलाया . जिसके बाद बैठक में सर्व सम्मति से अस्थाई प्रबंधक को बहाल करने . समिति का प्रभार जल्द लेने को पत्र निर्गत करने . गोदाम बनाने सहित अन्य प्रस्ताव पारित हुआ . पैक्स अध्यक्ष आलोक रंजन ने बताया कि पताही पैक्स के सभी सदस्यों को सरकार के सभी लाभ मिले जिसको लेकर कार्य किया जायेगा . मौक़े पर मुखिया कृष्णमोहन कुमार , आंनद कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है