22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कालाजार से बचाव को ले जुलाई माह में सिंथेटिक पाइरोथाइराइड का होगा छिड़काव

जिले में कालाजार से बचाव क़ो लेकर जुलाई माह से प्रभावित स्थानों पर कीटनाशकों का छिड़काव शुरू होगा. इसको लेकर स्वास्थ्य महकमा तैयारी में जुटा है.

मोतिहारी. जिले में कालाजार से बचाव क़ो लेकर जुलाई माह से प्रभावित स्थानों पर कीटनाशकों का छिड़काव शुरू होगा. इसको लेकर स्वास्थ्य महकमा तैयारी में जुटा है. जिला भीबीडी नियंत्रण पदाधिकारी शरद चन्द्र शर्मा ने बताया इससे पूर्व आशा व स्वास्थ्य कर्मियों के सहयोग से जिले में घर घर खोज अभियान चलाया गया है. कालाजार के खात्मे के लिए स्वास्थ्य विभाग प्रयासरत है. कहा कि लोगों को कालाजार के बारे में जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जाएगा, ताकि इसके मामलों में कमी आए. कहा की बालू मख्खी के काटने से कालाजार होता है. अगर किसी क़ो दो हफ्ते से ज्यादा समय से बुखार हो तो इसकी जांच जरूर कराए. सभी पीएचसी में इसकी जांच की सुविधाएं है. वहीं इलाज सिर्फ सदर अस्पताल मोतिहारी, कल्याणपुर, चकिया, मधुबन में उपलब्ध है.महादलित बस्तियों, झुग्गी-झोपडी में कालाजार से बचाव के लिये लोगों को जागरूक करने के साथ सिंथेटिक पाइरोथाइराइड कीटनाशकों का छिड़काव किया जाता है. लोगों में कालाजार से बचाव के लिए सुझाव व परामर्श दिए जा रहे हैं. उन्होंने सभी को अपने आस पड़ोस के वातावरण को साफ सुथरा रखने, शौचालय की सफ़ाई करने एवं मछड़दानी का प्रयोग करने की सलाह दी. वहीं भिबीडीसीओ धर्मेन्द्र कुमार ने बताया सरकारी अस्पतालों में मुफ्त इलाज के साथ बिहार सरकार मुख्यमंत्री कालाजार श्रम क्षतिपूर्ति योजना से 6600, भारत सरकार की ओर से 500 कुल 7100 रूपये, कालाजार पीकेडीएल पर 4000 रुपये क्षति पूर्ति राशि दी जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel