Motihari : तुरकौलिया. तैलिक साहू सभा के संगठन विस्तार करते हुए जिला कमिटी का गठन किया गया है. उक्त जानकारी तैलिक साहु सभा के जिलाध्यक्ष रघुवर प्रसाद ने देते हुए बताया कि गोपालजी प्रसाद व शिवशंकर प्रसाद को उपाध्यक्ष बनाया गया है. वही नवलकिशोर प्रसाद को महामंत्री, कुंवर प्रसाद साह को कोषाध्यक्ष, शैलेन्द्र कुमार गुप्ता व लखींद्र साह को सहायक मंत्री, ललन प्रसाद को अंकेक्षक बनया गया है. साथ ही ललन प्रसाद आजाद, ओमनारायण प्रसाद, रमेश प्रसाद, जटाशंकर प्रसाद, दीपलाल प्रसाद, शिववचन साह, सुमन कुमार, शंभू प्रसाद को कार्यसमिति का सदस्य बनाया गया है. जिलाध्यक्ष रघुवर प्रसाद ने बताया कि दुसरे चरण का भी संगठन विस्तार शीघ्र किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है