केसरिया.रामपुर कोडर चौक पर रविवार को तैलिक साहू समाज की बैठक हुई. इसमें संगठन को मजबूत करने, विस्तार देने और राजनीतिक, सामाजिक व आर्थिक ताकत हासिल करने का संकल्प लिया गया. बैठक में समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष भोपाल भारती ने नवनियुक्त अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों का माला पहनाकर स्वागत किया. उन्होंने सभी से समाज और राष्ट्र के हित में पूरी ताकत से काम करने की अपील की. उन्होने ने कहा कि कोई समाज कमजोर नहीं होता, केवल कमजोर मनोबल से सामाजिक कमजोरी महसूस होती है. जिलाध्यक्ष रधुवर प्रसाद ने कहा कि वे हमेशा समाज के साथ खड़े रहे हैं और आगे भी पूरी ताकत से साथ खड़े रहेंगे. उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि तैलिक साहू समाज का संगठन हर प्रखंड और पंचायत तक पहुंचे. बैठक में आगत अतिथि का स्वागत राजु साह ने किया. इस दौरान राजीव कुमार उर्फ राजु साह को दूसरी बार प्रखंड अध्यक्ष मनोनीत किया गया. बैठक को ओम नारायण प्रसाद उर्फ मुखिया, अवधेश प्रसाद साह, अविनाश कुमार गुप्ता समेत कई लोगों ने संबोधित किया. मौके पर राजेश गुप्ता, प्रभात रंजन, मनोज साह, सोने लाल साह, विनोद साह, डॉ. राजन कुमार, ओमप्रकाश गुप्ता समेत कई लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है