Motihari: पताही . प्रखंड के दो विद्यालयों का बीइओ सह बीपीआरओ रवि कुमार भारती ने सोमवार को निरीक्षण किया . बीइओ के निरीक्षण में एक विद्यालय में एक शिक्षिका क्लास रूम में अमर्यादित ढंग से बैठकर मोबाइल चलाती मिली तो एक विद्यालय से तीन शिक्षक अनुपस्थित मिले. बीइओ रवि कुमार भारती द्वारा जीपीएस बोकाने वृता कन्या का निरीक्षण किया. इस दौरान विद्यालय की शिक्षिका प्रमिला आर्य क्लास रूम में अमर्यादित ढंग से कुर्सी पर बैठ टेबल पर पैर रखकर मोबाइल चलती मिली. साथ ही क्लास रूम में बच्चे बेंच पर सो रहे थे एवं उछल कूद रहे थे. बीइओ ने उक्त शिक्षिका को पत्र के माध्यम से 24 घंटे में जवाब मांगा है. कि आपका यह कार्य कर्तव्य के प्रति अनुशासनहीनता को दर्शाता है. पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के अंदर जवाब देना सुनिश्चित करे. अन्यथा के स्थिति में विधिसम्मत कार्रवाई की अनुशंसा की जायेगी. साथ ही एनपीएस मिया गाछी के निरीक्षण में शिक्षिका विंदु कुमारी, शकुंतला कुमारी, शिक्षक मनोज कुमार विद्यालय से अनुपस्थित मिले. साथ ही शिक्षकों द्वारा शिक्षक उपस्थिति पंजी पर हस्ताक्षर भी नहीं बनाया गया था. बीइओ द्वारा विद्यालय में अनुपस्थित मिले तीनों शिक्षकों को पत्र जारी कर एक दिन का वेतन अवरुद्ध करते हुए 24 घंटे में स्पष्टीकरण मांगा है .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है