केसरिया. जिले के चिरैया प्रखण्ड अंतर्गत पटखौलिया गांव निवासी शिक्षक स्व. गिरिजा नन्दन सिंह के पुत्र शिक्षक ओम प्रकाश सिंह का चयन कलाम युथ लीडरशीप अवार्ड 2025 के लिए हुआ है. यह अवार्ड शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए 27 जुलाई को जयपुर राजस्थान में दिया जायेगा, जहां शिक्षक के संदेश परक कार्यों पर फिल्माई गई फिल्म भी प्रदर्शित की जायगी. वर्तमान में शिक्षक श्री सिंह पीएम श्री मध्य विद्यालय केसरिया कन्या में पदस्थापित है. अपने विद्यालय में शैक्षणिक, सामाजिक, रचनात्मक , स्वच्छता व सांस्कृतिक जैसे नवाचारों एवं जागरुकता के कारण हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. कोरोना काल में अवकाश के दिनों में ऑनलाइन पढाने की तकनीक पर अनुसंधान के लिए आईआईएम अहमदाबाद की टीम का दौरा भी उक्त विद्यालय में हुआ तथा टीम द्वारा शिक्षक श्री सिंह की प्रशंसा की गई. मालूम हो कि पूर्व राष्ट्रपति ” मिसाइल मैन ” भारत रत्न डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की नीतियों व सपनों को पूरा करने के लिए ख्वाब फाउंडेशन द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित की जाती है. इनके चयन होने पर डीपीओ नित्यम कुमार, बीईओ विनय तिवारी, समाजसेवी राय सुंदरदेव शर्मा, प्रमोद सिंह,अशोक सिंह, अधिवक्ता ब्रजकिशोर सिंह समेत कई लोगों ने बधाई दी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है