22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Mtihari: अपनी मांगो को लेकर शिक्षकों ने निकाली मशाल जुलूस

जिला मुख्यालय में शनिवार की शाम संघ द्वारा मशाल जुलूस निकाल कर सरकार के शिक्षा व शिक्षक विरोधी नीति का विरोध प्रकट किया.

मोतिहारी. 30 सूत्री मांगों के समर्थन में बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ की राज्यव्यापी आह्वान पर जिला मुख्यालय में शनिवार की शाम संघ द्वारा मशाल जुलूस निकाल कर सरकार के शिक्षा व शिक्षक विरोधी नीति का विरोध प्रकट किया. कार्यक्रम का नेतृत्व संघ के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार राय ने की. यह जुलूस चरखा पार्क से प्रारंभ होकर गांधी चौक तक पहुंची जहां जिलाध्यक्ष ने कहा कि राज्य सरकार के दोहरी नीति से सूबे के लाखों प्रारंभिक ,माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक शिक्षक, विशिष्ट शिक्षक एवं पुस्तकालय अध्यक्ष त्रस्त हैं. शिक्षकों को अलग अलग नाम देकर खण्डित करने की साजिश को शिक्षक समझ गए हैं. सूबे के लाखों प्रारंभिक से लेकर उच्चतर माध्यमिक तक के नियोजित शिक्षक 18 से 20 वर्षों की सेवा के उपरांत भी प्रोन्नति से वंचित है. वही जिला वरीय उपाध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने कहा कि सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण करने के बावजूद विशिष्ट शिक्षकों को सहायक शिक्षक का दर्जा व पूर्ण वेतनमान, सेवा निरंतरता का लाभ नहीं मिला.अपनी माँगोंं की पूर्ति को लेकर माॅनसून सत्र के दरम्यान 22 जुलाई को बिहार विधानसभा घेराव किया जायेगा. मौके पर फैज अहमद, लालाबाबू साहनी, संजय कुमार मंडल, मिंटू कुमार मिश्रा, प्रह्लाद कुमार, रजनीश कुमार मिश्रा, उमेश पंडित, मुन्ना कुमार, कृष्णा सिंह, आबिद हुसैन, प्रकाश चंद्र आदि शिक्षक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel