मोतिहारी. बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला व प्रखंड इकाई की बैठक रविवार को शहर के गांधी संग्रहालय में संपन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार राय ने की. इस दौरान शिक्षकों को संबोधित करते हुए श्री राय ने कहा कि राज्य के प्रारंभिक, माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत नियोजित शिक्षक, विशिष्ट शिक्षक, विद्यालय अध्यापक एवं पुस्तकालयाध्यक्ष विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे है. अतः लाखों शिक्षकों के ज्वलंत समस्याओं के समाधान एवं मांगो की पूर्ति को लेकर प्रदेश के आह्वान पर आगामी 16 जुलाई को जिला पदाधिकारी को माननीय मुख्यमंत्री के नाम 30 सूत्रीय मांगपत्र का ज्ञापन सौंपेंगे. साथ की 19 जुलाई को जिला मुख्यालय में शिक्षक अपनी मांगो के समर्थन में मशाल जुलूस निकाल कर प्रदर्शन करेंगे. वही आगामी 22 जुलाई को बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के दौरान पटना के गर्दनिवाग धरना स्थल पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करेंगे. वहीं वरीय जिला उपाध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने कहा कि सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण होने के बावयूद शिक्षकों को राज्यकर्मी सहायक शिक्षक न बनाकर नए किस्म का आंशिक राज्यकर्मी बनाकर विशिष्ट शिक्षक बनाया गया है, परंतु अबतक वेतन निर्धारण नहीं होने एवं सेवा निरंतरता का लाभ नहीं मिलने के कारण चिंतित है. मौके पर राकेश कुमार तिवारी, सुनील कुमार उपाध्याय, ब्रजकिशोर प्रसाद यादव, प्रहलाद कुमार, जयंत कुमार आर्य, शिवेंद्र कुमार, राजमंगल यादव, विष्णु कुमार प्रभाकर, आजाद अंसारी, अखिलेश आनंद, कृष्ण कुमार सिंह, प्रकाशचंद्र आदि शामिल थे वहीं मौके पर धीरेन्द्र कुमार अकेला, फैज अहमद, प्रहलाद कुमार, मो. बद्रुज्जमा, सोनालाल प्रसाद, चितरंजन कुमार, मनोज प्रसाद समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है