Motihari:चकिया. मेहसी थाना क्षेत्र के एनएच 27 स्थित मंगराही बाजार के पास बस की ठोकर से एक किशोर की मौत हो गई. घटना शुक्रवार रात्रि साढ़े बारह बजे के करीब की बताई जाती है. मृतक की पहचान मेहसी थाना क्षेत्र के बखरी नाजिर निवासी योगेन्द्र साह के सोलह वर्षीय पुत्र संजीत कुमार के रूप में हुई है .बताया जाता है कि किशोर पैदल अपने घर जा रहा था. इसी दौरान वहां से गुजर रही शीत बसंत कंपनी की बस ने किशोर को जोरदार ठोकर मार दी. घटना में किशोर को सर में गंभीर चोट आयी, जिसके कारण उसकी मौत हो गई.घटना के बाद बस चालक वाहन छोड़ कर फरार हो गया. थानाध्यक्ष शानू गौरव ने बताया कि पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है.मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक के माता-पिता घटना से गहरे सदमे में हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है