22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari : बगहा मुख्य नहर में डूबने से किशोर की मौत

कृतपुर पंचायत स्थित बगहा गांव के समीप मुख्य नहर में मंगलवार की दोपहर में डूबने से एक किशोर की मौत हो गयी.

Motihari : हरसिद्धि.

थाना क्षेत्र के कृतपुर पंचायत स्थित बगहा गांव के समीप मुख्य नहर में मंगलवार की दोपहर में डूबने से एक किशोर की मौत हो गयी. मृतक शिवम कुमार 15 वर्ष कृतपुर पंचायत के गड्डूपुर गांव वार्ड नंबर 13 निवासी मुकेश उपाध्याय का बड़ा पुत्र था. शिवम के डूबने की सूचना जैसे ही गांव में मिली कि नहर के तट पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. सूचना पाकर अंचल अधिकारी अरविंद कुमार चौधरी, दारोगा अनिल कुमार, हल्का कर्मचारी पुलकित कुमार, संतोष कुमार, मुखिया रामजन्म पासवान, पूर्व समिति सदस्य संजय यादव सहित सैकड़ो लोग नहर तट पर पहुंच गए. ग्रामीणों के सहयोग से शव को पानी से बाहर निकाला गया. अंचल अधिकारी अरविंद कुमार चौधरी ने बताया कि नहर के तट पर किशोर अपने कपड़े उतार कर रख दिया था और स्नान करने के लिए नहर में घुस गया था. तेज जलधारा होने के कारण शिवम डूब गया. ग्रामीणों के सहयोग से उसके शव को निकाला गया. वहीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच उपरांत पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया. अंचल अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आपदा राहत के तहत चार लाख का राहत अनुदान मृतक के परिजन को दिया जाएगा.

मौत की खबर पहुंचते ही घर में मचा कोहराम

इधर,

शिवम कुमार की मौत की खबर जैसे ही उसके घर पहुंची कि घर में कोहरा मच गया. वहीं गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. पूर्व पंचायत समिति सदस्य संजय यादव ने बताया कि मृतक दो भाइयों में सबसे बड़ा था. उन्होंने बताया की मृतक के पिता मुकेश उपाध्याय तथा उसकी माता सुनीता देवी का रोते-रोते बुरा हाल हो गया है. वहीं मृतक का छोटा भाई उसके शरीर से लिपट कर रो रहा था. इस घटना से गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है. सबके मुंह से यही आवाज आ रही है कि आखिर परमात्मा ने यह क्या कर दिया. मृतक के परिजन पर तो दुःख का पहाड़ टूट पड़ा है. मुखिया रामजन्म पासवान, पूर्व समिति सदस्य संजय यादव सहित कई अन्य लोगों ने उचित मुआवजे की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel