28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari:17वें लीचीपुरम महोत्सव का हुआ रंगारंग आगाज

सूबे के प्रमुख लीची उत्पादक क्षेत्र मेहसी के तिरहुत उच्च विद्यालय स्थित ऐतिहासिक प्रांगण में तीन दिवसीय लीचीपुरम महोत्सव का शनिवार रात्रि रंगारंग आगाज हुआ.

Motihari: चकिया . सूबे के प्रमुख लीची उत्पादक क्षेत्र मेहसी के तिरहुत उच्च विद्यालय स्थित ऐतिहासिक प्रांगण में तीन दिवसीय लीचीपुरम महोत्सव का शनिवार रात्रि रंगारंग आगाज हुआ.शनिवार रात्रि करीब आठ बजे उद्घाटन समारोह का भव्यता के साथ शुभारंभ किया गया.मुखिया संघ अध्यक्ष राकेश पाण्डेय, थानाध्यक्ष शानू गौरव व आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत प्रारंभ किया.पहले दिन प्रसिद्ध गायक रामचंद्र प्रजापति ने लीची आधारित गीतों के साथ भजनों की प्रस्तुति देकर समां बांध दिया.। “राम तेरी गंगा मैली” के राधा-मीरा भाव गीतों का भी श्रोताओं ने भरपूर आनंद उठाया.इस दौरान बाल कलाकारों ने भी अपनी प्रतिभाओं से उपस्थित लोगों को प्रभावित किया.गायक मुख्तार आलम, सोनाक्षी, माही मेहता समेत कई कलाकारों ने भी अपनी-अपनी प्रस्तुतियां दी.मंच का संचालन गुड्डू कुमार ने किया.2008 में इस परंपरा की शुरुआत हुई थी. जिसकी आधारशिला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रखी थी. इसके बाद उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सहित कई राज्यस्तरीय मंत्री इस उत्सव का हिस्सा बनते रहे हैं.अब यह कार्यक्रम बिहार के पाँच प्रमुख वार्षिक आयोजनों में गिना जाता है.जो किसानों, लीची उत्पादकों, कलाकारों और संस्कृति प्रेमियों के लिए एक महत्वपूर्ण मंच बन चुका है.इस वर्ष भी उत्सव के दौरान विभिन्न स्थानों पर लीची किसानों के साथ संवाद, उनकी समस्याओं और समाधान पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.इस मौके पर आयोजन समिति के महासचिव सुदिष्ट नारायण ठाकुर, उपाध्यक्ष राकेश पाण्डेय, सत्यदेव राय आर्य, विनोद दुबे, कृत नारायण प्रसाद, शंकर कुशवाहा, भूषण कुशवाहा, अब्दुल कादिर, सफी मोहम्मद खान, मंजय चौरसिया, मनोज कुमार समेत अन्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel