22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: अधिवक्ता की गिरफ्तारी पूर्वाग्रह से ग्रसित : महासचिव

वरीय अधिवक्ता मोहन ठाकुर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजे जाने को लेकर जिला विधिज्ञ संघ में काफी आक्रोश है.

Motihari: मोतिहारी.अनुसूचित जाति जनजाति एक्ट के विशेष लोक अभियोजक सह जिला विधिज्ञ संघ के वरीय अधिवक्ता मोहन ठाकुर पर दुर्भावना से ग्रसित होकर पुलिस प्रशासन द्वारा एक अपराधी की तरह दूसरे जिला से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजे जाने को लेकर जिला विधिज्ञ संघ में काफी आक्रोश है. मंगलवार को संघ भवन में विधिज्ञ संघ कार्यकारिणी सदस्यों की एक विशेष बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष शेष नारायण कुंवर व संचालन महासचिव राजीव कुमार द्विवेदी उर्फ पप्पू दूबे ने की. महासचिव श्री द्विवेदी ने कहा कि विशेष लोक अभियोजक मोहन ठाकुर के विरुद्ध लगाए गए कथित आरोप पर आनन फानन में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने बिना सम्यक जांच, अनुसंधान, बिना वरीय पुलिस अधिकारी के पर्यवेक्षण के ही आनन फानन में एक भगोड़े अपराधियों की तरह सीतामढ़ी जिला के उनके एक संबंधी के घर से गिरफ्तार की. इसका जिला विधिज्ञ संघ घोर निंदा करता है. साथ ही संघ की ओर से एक आवेदन जिला पुलिस अधीक्षक को देकर मामले में स्वतंत्र व निष्पक्ष जांच, समीक्षा एवं पर्यवेक्षण की मांग किया गया है. यह अधिवक्ताओं के प्रतिष्ठा पर करारा आघात है, जिसे अधिवक्ता कभी बर्दाश्त नही करेंगे. अधिवक्ता प्रकरण की जांच को ले विधिज्ञ संघ ने बनायी कमेटी मोतिहारी. एससीएसटी के विशेष लोक अभियोजक सह वरीय अधिवक्ता मोहन ठाकुर के के विरुद्ध दर्ज मामले की जांच को लेकर जिला विधिज्ञ संघ ने छ सदस्यीय टीम गठित किया है. इस मामले में मंगलवार को जिला विधिज्ञ संघ की कार्यकारिणी की बैठक की गयी. बैठक में अवकाश प्राप्त न्यायाधीश सह वरिष्ठ अधिवक्ता सत्यनारायण राम, कामेश्वर प्रसाद सिन्हा,खुबलाल प्रसाद, नागेश्वर प्रसाद, अशोक कुमार श्रीवास्तव एवं अनिल कुमार सिंह की एक कमेटी गठित की गयी. उक्त कमिटी मोहन ठाकुर अधिवक्ता के मामले का की जांच कर हर सम्भव समाधान का पहल करेंगे. इसकी चिट्ठी संघ ने सभी मनोनीत सदस्यों को भेज दिया है. बैठक की अध्यक्षता विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष शेषनरायण कुंवर एवं संचालन महासचिव राजीव कुमार द्विवेदी ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel