22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: कलाकारों ने देशभक्ति गीतों से दर्शकों को झुमाया

अनुमंडल प्रशासन के सौजन्य से सैनिकों के कल्याणार्थ ढाका के एक मैरिज हॉल में बुधवार की देर शाम एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

Motihari: सिकरहना. अनुमंडल प्रशासन के सौजन्य से सैनिकों के कल्याणार्थ ढाका के एक मैरिज हॉल में बुधवार की देर शाम एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन एसडीओ साकेत कुमार, गृह विभाग पटना के क्षेत्रीय पदाधिकारी सह लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राजेश कुमार वर्मा, बीडीओ डॉ. मो. इस्माइल अंसारी, ढाका अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक कर्नल डॉ. एन के साह के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस दौरान कलाकारों ने देश भक्ति से ओतप्रोत एक से बढ़ कर एक देश भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी, जिससे दर्शक झूम उठे. सबसे पहले म्यूजिक पर ”सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा” की धुन बजते ही लोगों में देश के प्रति श्रद्धा भाव जागृत हो उठा.अगली कड़ी में ब्रजेश कुमार ने ” है प्रीत जहां की रीत सदा, मैं गीत वहां का गाता हूं” , ”चिट्ठी आयी है आयी है आयी है ”””” की बेहतरीन प्रस्तुति दी.कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए महिला कलाकार साधना झा ने ”””” हर करम अपना करेंगे ए वतन तेरे लिए ”गाकर लोगों में देशभक्ति का जज्बा भर दिया. कलाकार अशोक कुमार ने ”””” नफरत की लाठी तोड़ो, लालच का खंजर फेंको, मेरे देशप्रेमियों आपस में प्रेम करो देशप्रेमियों” गाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया तथा आपसी सौहार्द, भाईचारा एवं एक दूसरे के प्रति प्रेम व सद्भाव करने का मैसेज दिया. उद्घोषक के रूप में शशि सिन्हा ने लोगों को खूब हंसाया तो देशभक्ति गाने पर पवन कुमार ने रेकॉर्डिंग डांस की शानदार प्रस्तुति दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel