Motihari: गोविंदगंज. मलाही पुलिस ने सिसवा गांव में कमरे से लटकता एक किशोरी का शव शनिवार की देर शाम बरामद किया. मृतका सिसवा गांव के मोमिन मियां की पुत्री रूहाना खातून (15)वर्ष थी. पुलिस ने पिता के आवेदन पर यूडी केस दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को सौंप दिया. पुलिस के मुताबिक हत्या का कारण पारिवारिक कलह बताया जा रहा है, जिसको लेकर किशोरी ने गले में दुपट्टा के सहारे एलबेस्टर छत में लगे बांस से लटककर अपनी इहलीला समाप्त कर ली. वही हत्या है या आत्महत्या पुलिस पड़ताल में जुटी हुई थी. थानाध्यक्ष करण सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए अग्रतर कारवाई करने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है