Motihari: घोड़ासहन. थाना क्षेत्र के बगही भेलवा पंचायत के भटीनिया गांव के पश्चिमी सरेह स्थित मक्का के खेत से मंगलवार की शाम पुलिस ने 18 वर्षीय एक युवक का शव बरामद किया है. मृतक उक्त गांव निवासी रामविलास महतो का पुत्र संदीप कुमार है. परिजनों ने बताया कि संदीप 26 अप्रैल की देर शाम में ही घर से निकाला था.उसकी खोज लगातार तीन दिनों से की जा रही थी. इसी बीच मंगलवार की देर शाम गांव के ग्रामीणों ने मक्का के खेत में संदीप का शव पड़ा देख सूचना दिया. पुनः इसकी सूचना पुलिस को दिया गया. संदीप दो भाई में सबसे ज्येष्ठ था. परिजनो ने बताया वह गांव में रहकर मजदूरी का कार्य करता था. थानाध्यक्ष अनुज कुमार पांडेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है. उन्होंने अंदेशा जाहिर करते बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है. पुलिस सभी बिंदुओं पर गहन जांच पड़ताल में जुटी है. युवक की मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है