21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari : सिविल सर्जन के आदेश पर निजी अस्पताल की हुई जांच, अवैध संचालकों में मचा हड़कंप

निजी नर्सिंग होम नारायण हॉस्पिटल की जांच बुधवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आलोक कुमार द्वारा की गई.

घोड़ासहन. सिविल सर्जन के निर्देश पर स्थानीय मीडिल स्कूल के निकट संचालित निजी नर्सिंग होम नारायण हॉस्पिटल की जांच बुधवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आलोक कुमार द्वारा की गई. इस दौरान हॉस्पिटल में रखे अग्निशमन यंत्र, पेयजल, कचरा, साफ सफाई, बायोवेस्ट, डॉ की डिग्री, हॉस्पिटल का रजिस्ट्रेशन आदि की जांच की गई, जिसमे कई कागजातों में कमी पाई गई. जिसको पूरा करने के लिए उक्त हॉस्पिटल की संचालिका अभिलाषा कुमारी द्वारा 24 घण्टे का समय जांच पदाधिकारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से मांग की गई. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आलोक कुमार ने बताया कि पूर्व में उक्त हॉस्पिटल की संचालिका अभिलाषा कुमारी द्वारा प्रखंड क्षेत्र में चल रहे सभी निजी नर्सिंग होम व अस्पतालों की जांच की मांग को लेकर सिविल सर्जन को आवेदन पत्र दिया गया था. उक्त पत्र के आलोक में सिविल सर्जन द्वारा जारी निर्देश पर सर्वप्रथम जांच नारायणी हॉस्पिटल का किया गया, जो जांच की मांग करने वाली अभिलाषा कुमारी की बताई जा रही है. उन्होंने बताया कि तय समय पर आवश्यक कागजातों की पूर्ति नहीं करने पर करवाई के लिए सिविल सर्जन को लिखा जाएगा. मौके पर जांच टीम में डॉ वारिस अली, डॉ तरुण सिकदार, स्वास्थ्य प्रबंधक पंकज कुमार, एमएनएडी दिलीप सिंह आदि थे. इधर उक्त अस्पताल की जांच के बाद अवैध रूप से निजी अस्पतालों का संचालन करने वाले संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है. कई संचालक अस्पताल का बोर्ड हटा व अस्पताल में तलाबन्द कर फरार नजर आए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel