22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: प्रेम प्रसंग से नाराज पिता ने पुत्री की हत्या कर छुपाया था शव

सरिसवा पुलवाघाट धनौती नदी के किनारे 20 जून को मिले सड़े गले शव की शिनाख्त चांदनी कुमारी (16) के रूप में हुआ है.

Motihari:,तुरकौलिया.सरिसवा पुलवाघाट धनौती नदी के किनारे 20 जून को मिले सड़े गले शव की शिनाख्त चांदनी कुमारी (16) के रूप में हुआ है. उसके पिता ने ही उसकी हत्या कर शव को गड्ढा खोदकर गाड़ दिया था. पुत्री के प्रेम प्रसंग के कारण पिता ने यह कदम उठाया है. पुलिस ने हत्यारे पिता हरसिद्धि थाना के धवही गांव निवासी मनोज कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. वर्तमान पता तुरकौलिया नया टोला है. मामले की जानकारी सदर -1 एसडीपीओ शिवम धाकड़ ने पीसी कर दिया. बताया कि 20 जून को एक अज्ञात शव पुलवाघाट के पास मक्के के खेत से मिला. तुरकौलिया थाना ने मजिस्ट्रेट और एफएसएल टीम की उपस्थिति में सड़े गले शव के अवशेष को गड्ढ़े से बरामद किया गया था. अनुशंधान के क्रम में बेतिया से डॉग स्क्वायड की टीम भी मंगाई गई थी. सड़े गले शव के पास से एक पीले रंग का फ्रॉक भी मिला था, जिसपर कढ़ाई किया गया था. अज्ञात शव के सड़े गले होने के कारण एफएमटी विभाग एसकेएमसीए मुजफ्फरपुर में डीएनए का प्रोफाइलिंग की गई है. साथ ही शव के अन्य अवशेष को जांच के लिए रखा गया है. फ्रॉक में लगे टैग, वैज्ञानिक साक्ष्य एवं मानवीय सूचना के आधार पर शव के संबंध में जानकारी प्राप्त हुआ. अनुशंधान के क्रम में मालूम हुआ कि मृतका का किसी के साथ प्रेम प्रसंग था. जब उसके पिता को मालूम हुआ तो मई माह के प्रथम सप्ताह में हत्या कर अपने बाइक से शव को पुलवाघाट नदी के किनारे ले गया, जहां गड्ढा खोदकर मिट्टी में शव को गाड़ दिया था. हत्या में प्रयुक्त बाइक, एक मोबाइल, फ्रॉक व अन्य सामान बरामद हुआ है. छापेमारी टीम में एएसपी के अलावे थानाध्यक्ष सुनील कुमार, एसआई प्रीति पाल, सुबोध कुमार, संतोष पटेल, कन्हैया कुमार समेत पुलिस बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel