Motihari: मोतिहारी. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 17 जून को दक्षिण पश्चिम मानसून का प्रवेश हो गया है. अगले 48 घंटों में बिहार में मानसून के विस्तार के लिए अनुकूल परिस्थितियों बन रही है, जिसके प्रभाव से उत्तर बिहार के जिलों में अगले 48 से 72 घंटों में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है, पश्चिम चम्पारण, पूर्वी चंपारण सहित कई जिलों के अनेक स्थानों पर अच्छी वर्षा हो सकती है. इस अवधि में अधिकतम तापमान 34-36 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. जबकि न्यूनतम तापमान 25-26 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है.
किसानों को समसामयिक सुझाव
वर्षा की संभावना को देखते हुए धान का बीज नर्सरी में प्राथमिकता से गिरावें. मध्यम अवधि के लिए संतोष, सीता, सरोज, राजश्री, प्रभात, राजेन्द्र सुवासनी, राजेन्द्र कस्तुरी, राजेन्द्र भगवती, कामिनी, सुगंधा किस्में अनुशंसित है. एक हेक्टेयर क्षेत्रफल में रोपाई हेतु 800-1000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में बीज गिरावें. नर्सरी में क्यारी की चौड़ाई 1.25-1.5 मीटर तथा लंबाई सुविधानुसार रखें। बीज को बविस्टिन 2 ग्राम प्रति किलोग्राम की दर से मिलाकर बीजोपचार करें। 10 से 12 दिनों के बीचड़े वाली नर्सरी से खर-पतवार निकालें.बरसाती सब्जियाँ जैसे भिंडी, लौकी, नेनुआ, करैला, खीरा की बुआई के लिए खेत की तैयारी करें. खेत की जुताई में गोबर की खाद / कम्पोस्ट का अधिक से अधिक प्रयोग करें.इस माह में आम, लीची, आदि वृक्ष के लिए खोदे गये गड्ढों में मिट्टी के साथ अनुशंसित मात्रा में खाद, उर्वरक एवं थिमेट दे कर ऊपर तक भरने का कार्य कर लें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है