Motihari: मोतिहारी . न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने रविवार को महा कुर्की अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने 99 अभियुक्तों के घर पर दस्तक दी, जिसमें कुछ ने आत्म समर्पण किया, वहीं कुछ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. इसके साथ ही विभिन्न कांडों में फरार 27 अभियुक्तों के घर पर पुलिस को हथौड़ा चलाना पड़ा. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि 39 फरार अभियुक्तों में कुछ ने आत्म समर्पण किया तो कुछ को गिरफ्तार किया गया. 27 अभियक्तों के घर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गयी. उनका चल व अचल सम्पत्ति को जब्त किया गया. दरवाजा, खिड़की को उखाड़ा गया. वहीहं 11 अभियुक्तों का नो एसेट था, जबकि 22 अभियुक्तों ने रिकॉल जमा किया. सर्वाधिक पताही थाने में चार अभियुक्तों के घर कुर्की की कार्रवाई की गयी. इसी तरह पलनवा में तीन, रामगढवा में दो, ढाका में एक, आदापुर में एक, रक्सौल में एक, चकिया में एक, छौड़ादानों में एक, पकड़ीदयाल में एक, मधुबन में दो, राजेपुर में दो, फेनहारा में दो, कोटवा में तीन, नगर में दो व तुरकौलिया में एक अभियुक्त के घर कुर्की की कार्रवाई की गयी. एसपी ने बताया कि कुर्की महाअभियान जारी रहेगा. उन्होंने फरार अभियुक्तों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि समय रहते कोर्ट में सरेंडर कर दे, वरना पुलिस कुर्की की कार्रवाई करेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है