Motihari : कोटवा. थाना क्षेत्र के जागीर करारिया गांव में एक फेरे वाली के साथ बदसलूकी,मारपीट और लूटपाट का मामला सामने आया है. मामले में पीड़िता सरोज देवी ने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. थाना में दिए आवेदन में पीड़िता ने आरोप लगाया है कि वह वह अपने बच्चों का भरन पोषण गांव में घर घर चूड़ी लहठी आदि बेच करती हूं. गत बुधवार को गांव के ही वार्ड तीन में समान बेचने गई थी. एक घर में बकाया था।मै घर में किसी के होने के लिए आवाज लगा रही थी. तभी बगल के घर से एक आदमी आया जिसका नाम लखींद्र यादव है,जो नशे में था मुझे गाली देने लगा. जब मैंने विरोध किया तो टोकरी में रखे मेरे सभी सामान को गिरा कर मेरे साथ मारपीट करने लगा. साथ ही मेरे बटुए से पैसा और जेवर आदि छीन लिया. थानाध्यक्ष प्रत्यूष कुमार विक्की ने आवेदन की ही जानकारी नहीं होने की बात बताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है