Motihari: चिरैया. थाना क्षेत्र के पिंडारी गांव में करीब तीन दिन पूर्व ईंट -पत्थर के प्रहार से घायल युवक की गुरुवार को पटना में इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक चंदन कुमार खड़तरी ग्रामवासी उपेन्द्र पासवान का पुत्र है. घटना के समय मध्य रात्रि में वह पड़ोसी गांव पटजिलवा में किसी मांगलिक कार्यक्रम में भाग लेकर अपने घर लौट रहा था. इसी क्रम में पिंडारी गांव के पास पहुंचते ही पहले से घात लगाकर बैठे कतिपय असामाजिक तत्त्वों ने युवक पर ताबड़तोड़ ईंट पत्थर से प्रहार कर दिया, जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गया था, जिसका इलाज पटना में चल रहा था, जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी. घटना के बाद से दोनों गांवों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है. पटना से शव आने की प्रतीक्षा में ग्रामीण मृतक के घर पर जमा हुए हैं. इधर, थानाध्यक्ष महेन्द्र कुमार ने बताया कि मामले में मृतक के परिजनों द्वारा आवेदन नही दिया गया है. आवेदन मिलते ही एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है