Motihari: मोतिहारी.आम नागरिकों के साथ शालीनता से पेश आने की शपथ लेने वाली मोतिहारी पुलिस की एक थप्पड़बाज महिला दारोगा का वीडियाे सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि वाहन जांच के दौरान महिला दारोगा एक बाइक सवार युवक को थप्पड़ जड़ रही है. उन्होंने एक थप्पड़ युवक को जड़ा, उसके बाद उनके साथ सिविल ड्रेस में खड़े नौजवान ने बाइक सवार युवक की जमकर धुनाई कर दी. सोशल मीडिया पर थप्पड़बाज महिला दारोगा का वीडियो वायरल होने के बाद आमलोग यही कह रहे है कि पुलिस सुधरने वाली नहीं. इसको लेकर लोगों ने गुस्सा है. आमलोग सवाल कर रहे हैं कि दारोगा के साथ सिविल ड्रेस में नौजवान कौन था, क्या वह थाना का स्टॉफ था. या फिर पुलिस गाड़ी चलाने वाल प्राइवेट स्टॉफ. आखिर उसने युवक की क्यूं पिटाई की. यह वीडियो शहर के कुंआरी देवी चौक का बताया जा रहा है. वीडियो कब का है, इसकी पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है, लेकिन आम नागरिकों के साथ शालीनता से पेश आने की शपथ लेने के ठीक अगले दिन ही थप्पड़बाज महिला दारोगा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा. जिस इलाके का यह वीडियो बताया जा रहा है, वह इलाका नगर व मुफस्सिल थाना क्षेत्र का बॉर्डर है. अब सवाल यह है कि थप्पड़बाज महिला दारोगा नगर थाना में पदस्थापित हैं कि मुफस्सिल थाना में. यह जांच का विषय है. कुंआरी देवी चौक पर पुलिस वाहन जांच कर रही थी.इस दौरान किसी कारण से युवक की बाइक पुलिस ने रोकी. थोड़ी देर बाद युवक महिला दारोगा से कुछ कहां, जिसके बाद महिला दारोगा ने युवक को थप्पड़ जड़ दिया. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच करायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है