27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: योजनाओं में अनियमितता का जोर-शोर से उठा मुद्दा

प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित ट्रायसम भवन में शुक्रवार को नवगठित बीस सूत्री प्रखंड कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की पहली बैठक आयोजित की गयी.

Motihari: चकिया. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित ट्रायसम भवन में शुक्रवार को नवगठित बीस सूत्री प्रखंड कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की पहली बैठक आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता उर्फ विजय श्री ने की. बैठक में अंचल, स्वास्थ्य, शिक्षा,नगर परिषद, आंगनबाड़ी, बिजली सहित विभिन्न विभागों के योजनाओं की समीक्षा की गई. इस दौरान कई योजनाओं में अनियमितताओं का मुद्दा जोर-शोर से उठाया गया. सदस्यों ने प्रधानमंत्री आवास योजना में अवैध वसूली का गंभीर आरोप लगाया. सदस्यों का आरोप था कि आवास योजना का लाभ योग्य लाभुकों को न मिलकर ऐसे लोगों को मिल रहा है जो पहले से दो तीन मंजिला मकान के मालिक हैं. बैठक में शहर में लगने वाले जाम को लेकर नो इंट्री लागू करने का भी मुद्दा उठाया गया. शहरी क्षेत्र में अनियंत्रित ढंग से खड़े ई-रिक्शा व फुटपाथ पर अतिक्रमण से आवागमन में हो रही कठिनाइयों पर सदस्यों ने गहरी चिंता जतायी. इसके पूर्व स्थानीय विधायक श्यामबाबू प्रसाद यादव ने नये बीस सूत्री कार्यालय का फीता काट कर उद्घाटन किया. बैठक में प्रखंड प्रमुख रीना कुमारी, बीडीओ चंद्रदेव बैठा, लखन पटेल,एमओ सुनिल कुमार,शिव कुमार सिंह ,नरेश साह,अंजन कुमार सिंह,राजा सहनी,निर्मला देवी,दीपक पासवान, निर्मला पांडे, कमलेश नारायण सिंह, विशाल कुमार साह,टूना पाठक, कृष्णनंदन प्रसाद सिंह,मो गुलाब रबानी,रवि नारायण प्रसाद सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel