Motiharai: मधुबन. बड़ी अपराधिक वारदात को अंजाम देने पहुंचे एक शातिर बदमाश को पुलिस थाना क्षेत्र के रोहुआमान गांव से गिरफ्तार किया है, जिसके पास से एक दिन पूर्व चिरैया थाना क्षेत्र के ललबेगिया पुल के पास से चोरी की गयी एक पल्सर बाइक को बरामद किया है. बाइक चोरी को लेकर चिरैया थाने में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर निवासी अखिलेश कुमार के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है. गिरफ्तार बदमाश बंजरिया थाना क्षेत्र के झखिया गांव निवासी राजा सहनी है. वहीं पुलिस को देखते ही रोहुआमान गांव निवासी पंकज कुमार भागने में कामयाब रहा है. बताया जाता है कि पंकज के द्वारा ही किसी बड़ी घटना को अंजाम दिलाने के लिये बदमाश को बुलाया गया था, जिसकी भनक लगते ही पुलिस ने एक बदमाश को धर दबोचा है. वही पुलिस पंकज व उसके अन्य सागिर्दों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है. थानाध्यक्ष संजीव मौआर ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश एनडीपीएस,आर्म्स एक्ट, बाइक चोरी, धोखाधड़ी समेत अन्य मामलों में जेल जा चुका है. पूछताछ में हुए खुलासे के आधार पर इसके अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है. इसके साथ इसकी आपराधिक कुंडली खंगाला जा रहा है. छापेमारी में थानाध्यक्षके अलावा अपर थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार,एसआई नवीन कुमार समेत शशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है