Motihari: घोड़ासहन. करीब 10 वर्ष से ज्यादा समय से जीर्णोद्धार की बाट जोह रहे बहुप्रतीक्षित पुरनहिया भेलवा चिरैया सड़क मार्ग की निर्माण से पूर्व गुरुवार को शिलान्यास कार्यक्रम सम्पन्न होने से लोगो मे एक आशा की किरण जग गयी है. उक्त सड़क की जीर्णोद्धार को लेकर ढाका विधायक पवन जायसवाल द्वारा प्रखंड क्षेत्र के भेलवा बाजार पर शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान भव्य शिलान्यास कार्यक्रम में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधायक ने पुरनहिया से महुआही मुर्शिदाबाद तक सड़क के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास कर शुभारंभ किया. मौके पर ढाका विधायक श्री जयसवाल ने बताया कि करीब 42 करोड़ की लागत से पुरनहिया से चिरैया तक करीब 16 किलोमीटर तक की लम्बाई व करीब 18 फिट चौड़ाई तक सड़क का जीर्णोद्धार होगा. जिसमे करीब 10 किलोमीटर तक कालीकरण व करीब 6 किलोमीटर तक पीसीसी का कार्य किया जाएगा. मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि भोला यादव, प्रकाश सिंह काका, मनीष कुमार, चुन्नू सिंह, नीरज कुशवाहा, दिनेश कुशवाहा, अमित सिंह, रामक्लेश यादव, मोहन यादव, सुरेश यादव, नंदलाल यादव समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है