Motihari: मोतिहारी. सुगौली प्रखंड के सुगांव में युवा लोजपा आर के सांगठनिक जिला रक्सौल का जिलाध्यक्ष ठाकुर मनप्रीत के बनने पर भव्य स्वागत किया गया व बधाई भी दी गयी. कार्यक्रम के दौरान पंकज कुमार पांडेय ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष को माला पहना और मनोनयन पत्र देकर सम्मानित किया. नव नियुक्त जिलाध्यक्ष मनप्रीत ठाकुर ने कहा कि पार्टी ने मुझे जो दायित्व सौंपा है उसे पूरी दयानतदारी एवं ईमानदारी के साथ बखूबी निर्वहन करने का कार्य करूंगा. बधाई देने वालो में प्रखंड अध्यक्ष अर्जुन पूरी,अजित पासवान, अजीत श्रीवास्तव, भोला पासवान, बद्री पासवान, योगेश कुशवाहा, उस्मानी उजायफ़ा, अर्जुन गुप्ता, नितेश साह, राहुल राम, रवि बैठा, सुमित कुशवाहा, अनमोल सिंह, अजय पाल, सुधांशु पासवान, निखिल तिवारी, अमित राय, नागेश्वर निराला, विकास सहनी सहित कई शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है