28.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक सप्ताह पूर्व हुयी विवाहिता की हत्या मामले में पुलिस ने शव मिट्टी से खोदकर निकाला

विवार को मुफसिल पुलिस ने छौड़ादानों के बंजारी गांव के समीप स्थित डोरा नदी के किनारे मिट्टी से खोद कर निकाल लिया

मोतिहारी. एक सप्ताह पूर्व हुयी एक विवाहिता की हत्या का शव रविवार को मुफसिल पुलिस ने छौड़ादानों के बंजारी गांव के समीप स्थित डोरा नदी के किनारे मिट्टी से खोद कर निकाल लिया और शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया गया, जहां स्वास्थ्य विभाग ने शव सड़-गल जाने के कारण उसे एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर भेज दिया. जानकारी के अनुसार पीपराकोठी थाना के बलथरवा निवासी रामबाबू राय ने अपने दामाद सहित अन्य लोगों पर दहेज में दो लाख रुपया नहीं दिये जाने के कारण अपनी पुत्री बबीता कुमारी की हत्या कर शव को गायब कर दिये जाने का आरोप लगाया था. श्री राय ने पुलिस को बताया कि हिंदी रीति रिवाज के साथ छह वर्ष पूर्व स्व. बुनी यादव के पुत्र मिन्टू लाल यादव के साथ अपनी पुत्री की शादी की थी. दो वर्ष तक ठीक-ठाक रखा, उसके बाद दहेज में दो लाख रुपया के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया गया. इस संबंध में पंचायत भी हुयी, लेकिन नतीजा सिफर निकला. 07 जुलाई 2025 को दामाद मिन्टू लाल यादव, उसका भाई अवधेश राय, हिरालाल राय, राजू राय एवं रमेश राय ने मिलकर हत्या कर दी. इस संबंध में पुलिस ने 08 जुलाई को प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी. इस क्रम में मुफसिल पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी को ले छापेमारी शुरू कर दी. इधर लड़की के परिजनों ने भी अपने स्तर पर खोजबीन शुरू कर दिया, जहां पता चला की उसे छौड़ादानो बंजारी गांव के समीप डोरा नदी के किनारे बोरे में बंद कर शव को जमीन के अंदर गाड़ दिया गया. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने सूचना पर उक्त जगह पर पहुंच उक्त शव को निकाल लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel