Motihari: केसरिया. स्थानीय गोपाल जी पैलेस में सोमवार को जदयू प्रखंड अध्यक्ष मों इशाक आजाद के अध्यक्षता में एक बैठक हुई. बैठक के उपरांत अध्यक्ष के संयोजकत्व में बीस सूत्री के नवचयनित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों को माला व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष ने कहा कि प्रखंड बीस सूत्री समिति राज्य सरकार का प्रखंड स्तर पर प्रतिनिधित्व करती है. उम्मीद करता हूं कि सरकार के द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ धरातल पर लाभुकों को दिलवाने मे सहयोग करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में संचालित विकास कार्य की गुणवत्ता में सुधार हो सकेगा. इस दौरान एक प्रतिनिधिमंडल बीडीओ कुमुद कुमार को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें बैठक बुलाने,सभी विभाग के अधिकारी को पत्र निर्गत करने व कार्यालय उपलब्ध समेत कई मांग शामिल था. मौके पर बीस सूत्री उपाध्यक्ष मुकेश यादव, सदस्य धनंजय कुमार गुप्ता, राजेंद्र गिरी, हरिकिशोर प्रसाद, गुडु खान, धर्मेंद्र कुमार गुप्ता, नितेश कुमार, राजु पटेल, सुगान्ति देवी, सरोज सहनी, अर्पणा देवी,उपस्थित थे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है