Motihari: पताही.थाना क्षेत्र के परसौनी कपूर गांव के समीप शुक्रवार की शाम को बस की ठोकर से मृत युवक धीरज एवं धर्मेंद्र के शव का पोस्टमार्टम होकर थाना के समीप पहुंचते ही मृतक के गांव बेलहिराम के सैकड़ों ग्रामीणों एवं परिजनों द्वारा थाना के सामने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया गया. आक्रोशित ग्रामीण परसौनी कपूर गांव में शुक्रवार से शाम को बाइक सवार दोनो मृत युवकों को ठोकर मारने वाले बस की पहचान कर बस की बरामदगी, ड्राइबर की गिरफ्तारी एवं मुआवजा का मांग कर रहे थे . सूचना पर पहुंचे पकड़ीदयाल डीएसपी मोहिबुल्ला अंसारी, मधुबन इंसेक्टर अनिल कुमार, सीओ नाजनी अकरम, थानाध्यक्ष विनीत कुमार ने आक्रोशित लोगों को ठोकर मारने वाले बस की पहचान कर जल्द बरामदगी, ड्राइबर की गिरफ्तारी एवं मृतक को सरकारी मुआवजा दिलवाने का बात समझा बुझा कर सड़क जाम को खत्म करवाया. जिसके बाद पुलिस ने मृत दोनो यूवको के शव को मृतक के गांव अंतिम संस्कार को भेजा. थानाध्यक्ष विनीत कुमार ने बताया कि ठोकर मारने वाले बस की पहचान कर लिया गया.है, मृतक के परिजनों को सरकारी प्रवधान के तहत मुआवजा दिलवाया जाएगा . मालूम हो कि शनिवार के शाम को परसौनी कपूर गांव में बाइक मोतिहारी जा रहे बाइक दो युवकों को अज्ञात बस द्वारा ठोकर मार दिया था, जिससे दोनों युवकों की मौत घटना स्थल पर हो गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है