Motihari: मोतिहारी . झरोखर थाना से कोर्ट मे पेशी के लिए लाया जा रहा बदमाश विशाल कुमार होमगार्ड जवान को जख्मी कर फरार हो गया. छतौनी बरियारपुर स्थित पेट्रोल पंप के पास बदमाश ने ऑटो से धक्का देकर होमगार्ड जवान मुकेश प्रसाद यादव को गिरा दिया, उसके बाद बाइक से पीछे चल रहे अपने एक सहयोगी के साथ फरार हो गया. ऑटो से गिरने के कारण होमगार्ड जवान मुकेश जख्मी हो गया, उसका पैर टुट गया है. इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना को लेकर मुकेश के आवेदन पर छतौनी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है,जिसमें बदमाश विकाश के अलावा उसे भगाने में सहयोग करने वाले साजिद अंसारी को आरोपित किया गया है.बताया जाता है कि मुकेश व एक अन्य को झरोखर पुलिस ने मोबाइल झपटमारी में गिरफ्तार किया था. होमगार्ड जवान मुकेश दोनों को कोर्ट मे पेशी के लिए लेकर ऑटो से आ रहा था. इस दौरान मुकेश ने धक्का देकर होमगाार्ड जवान को ऑटो से नीचे गिरा सहयोगी के साथ फरार हो गया. छतौनी इंस्पेक्टर धनंजय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर फरार आरोपी विशाल व उसके साहयोगी साजिद की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है