Motihari: बंजरिया.देश में युद्ध के माहौल को देखते हुए बीएसएफ से लेकर आर्मी, सीआरपीएफ आदि के जवानों की छुट्टी रद्द कर दी गई है. इसी बीच तुरकौलिया प्रखंड के महानवा गांव निवासी के अशोक कुमार की छुट्टी भी रद्द कर दी गई है. अशोक के हाथ पीले हुए अभी 15 दिन भी नहीं हुए थे कि छुट्टी रद्द करने की सूचना मिली. इसके बाद वह देश सेवा के लिए ड्यूटी पर जाने के लिए निकल पड़ा. अशोक का पोस्टिंग छत्तीसगढ़ राज्य के बस्तर में है. वहीं से अपने विवाह के लिए छुट्टी लेकर बीते 23 अप्रैल को लेकर लौटा था. 30 अप्रैल को हुई थी शादी अशोक का विवाह धूमधाम से 30 अप्रैल को सुगौली प्रखंड के छपरा बहास गांव में संपन्न हुआ था. 01 को शादी बाद घर पर प्रीति भोज हुआ. अभी घर पर आगामी एक – दो दिनों में शादी संपन्न होने के बाद हिंदू रीति रिवाज में प्रचलित मंदिर में लगने वाला माथ लगना था, लेकिन ड्यूटी पर बुलावा आने के बाद वह घर से निकल पड़ा. वह महानवा गांव निवासी किसान भरत साह के तीन पुत्रों में दूसरा है. बड़ा पुत्र रेलवे में हैं, जबकि अशोक सीआरपीएफ में है. वही छोटा पुत्र पढ़ाई कर रहा है. वह गांव के अन्य साथियों के साथ फौज में जाने के सपना लेकर हर दिन अपने गांव में प्रैक्टिस करता था. उसका सपना 2021 में पूरा हुआ, जब सीआरपीएफ में उसका नियुक्ति हो गई. पहले ड्यूटी, तब घर परिवार छत्तीसगढ़ राज्य के बस्तर में अशोक कुमार की तैनाती है. प्रभात खबर से खास बात करते हुए कहा कि शुक्रवार संध्या में ड्यूटी पर आने का कॉल. और आज ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए निकल गए हैं. बताया कि पहले ड्यूटी जरूरी है, उसके बाद परिवार हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है