Motihari:पहाड़पुर. प्रखंड के शिव मंदिर में चल रहे नौ दिवसीय श्री रुद्र महायज्ञ के आठवें दिन संध्या वृन्दावन से पधारी कथा वाचिका मृदुभाषी सुश्री साध्वी प्रेम प्रिया ने शनिवार को सुकदेव तथा राजा परीक्षित संवाद का वर्णन किया गया. मृदुभाषी कथा वाचिका साध्वी ने राजा परीक्षित को मिले मुनि से श्राप और फिर श्राप से मुक्ति के लिए उनके भाई सुकदेव से मिलने की कथा सुनाई. साध्वी प्रिया ने कहा की कथा से व्यथा दूर होती है. मूनी श्राप के कारण सात दिन बाद होने वाली मृत्यु से राजा परीक्षित चिंतित हो उठे थे. मन ही मन राजा को मरने की डर सता रही थी. इसी डर को लेकर राजा संत शिरोमणि सुकदेव जी महाराज से मिलने पहुंचे .जिस पर सुकदेव ने उन्हें भागवत कथा का श्रवण करने का सलाह दिया. उन्होंने परीक्षित से कहा की वह दुनिया से विरक्त होकर अपना मन और ध्यान भक्ति में लगाएं तभी उनका कल्याण हो सकता है. गोविंदगंज विधायक सुनील मणि तिवारी ने भी कथा का रसपान किया.उसके बाद ज्ञान मंच का फीता काट कर शुभ उद्घाटन किया.विधायक श्री तिवारी ने व्यासपीठ पर आसीन लड्डू गोपाल की विधिवत आरती किया. मौके पर महायज्ञ के संयोजक चंदन गिरी, बाबा मनमोहन बाबा, हीरालाल गिरी, मुकेश गिरी, कृष्णकांत मिश्रा, सदन साह, अवधेश यादव, भुपेश गिरी, नागा पड़ित आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है