Motihari : मोतिहारी. राज्यव्यापी हड़ताल के अह्वान पर बिहार राज्य भूमि सुधार कर्मचारी संघ के बैनर तले गुरुवार को राजस्व कर्मचारी संघ ने कचहरी चौक पर धरना व प्रदर्शन किया, जिसकी अध्यक्षता करते हुए संघ के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि हमालोगों की 17 सूत्री मांगे है, जिसमें पहला मांग गृह जिला में पोस्टिंग और दूसरा ग्रेड पे का संशोधन 1900 से 2800 करना और तीसरी मांगे है कि बिना स्पष्टीकरण के विभागीय करवाई करना बंद करे. इसके अलावे राजस्व कर्मचारियों से अतिरिक्त पंचायतों का प्रभार हटाया जाए एवं उन्हे राजस्व के अलावा अन्य किसी कार्य में नहीं में लगाया जाय. साथ ही राजस्व कर्मचारियों को बायोमैट्रिक प्रणाली से उपस्थिती बनाने से मुक्त किया जाए और पूरानी पेंशन सिस्टम बहाल किया जाए सहित अन्य मांगे शामिल है. धरना दे रहे कर्मचारियों को पूराने साथी राजस्व कर्मचारियों का भी समर्थन मिल रहा है और वे धरना में शामिल हुए. धरना में कर्मचारी दीपक कुमार, सुरेंद्र कुमार, मुकेश कुमार, प्रवीण कुमार, बच्चा बिहारी सिंह, शक्तिनाथ तिवारी, विनय कुमार सत्यसंगी, हरिनारायण कुमार, राम कुमार झा, फुल बाबू, सोनू गहलोत सहित अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है