Motihari: चकिया. नगर परिषद क्षेत्र के प्रोफेसर कालोनी में एक आठवीं कक्षा की छात्रा द्वारा फंदे से लटक कर आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना बुधवार रात्रि की बताई जाती है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जाता है कि मृतक छात्रा अपनी मां के साथ शहर के प्रोफेसर कालोनी में किराए के मकान में रहती थी. घटना के पीछे के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. छात्रा द्वारा आत्महत्या करने की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. आसपास के लोगो में भी इस घटना को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है.लोग आठवीं कक्षा की छात्रा द्वारा आत्महत्या करने की बात को लेकर काफी हैरान हैं. पुलिस के अनुसार इस मामले में अब तक कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है