27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: 15 दिनों में डेढ़ करोड़ किसानों तक पहुंचने का है लक्ष्य : राधामोहन सिंह

भारत सरकार कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की ओर से 12 जून तक के लिए देशव्यापी महत्वाकांक्षी महाभियान की शुरूआत की गयी है.

Motihari: पीपराकोठी. भारत सरकार कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की ओर से 12 जून तक के लिए देशव्यापी महत्वाकांक्षी महाभियान की शुरूआत की गयी है. यह देशव्यापी अभियान पूरे देश के सात सौ जिलों में एक साथ चलाया जा रहा है. उक्त बातें सोमवार को केविके परिसर स्थित अटल सभागार में आयोजित विकसित कृषि संकल्प अभियान के दौरान संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री व सांसद राधामोहन सिंह ने कही. 15 दिनों में डेढ़ करोड़ किसानों तक पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है. इसी के तहत केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का आगमन पीपराकोठी में हुआ है. ये देश में किसानों के हितैषी को लेकर ज्यादा जाने जाते है. आगे कहा कि केंद्र के मोदी सरकार के नेतृत्व में किसानों के हित में बेहतर कार्य किया जा रहा है. आज पीएम मोदी के अगुआई में पीपराकोठी कृषि धाम बना है. वही मंत्री कृष्णनंदन पासवान ने अपने संबोधन में कहा कि एमपी के मुख्यमंत्री रहते हुए जो चौहान जी ने कार्य किया है उसका देश ही नहीं बल्कि दुनिया उसका अनुसरण कर रही है. मौके पर मुख्य रूप से केंद्रीय राज्य जल शक्ति मंत्री राज भूषण चौधरी, पूर्व मंत्री सह विधायक प्रमोद कुमार, बिहार सरकार के कृषि सचिव संजय कुमार अग्रवाल, कुलपति डॉ. पीएस पांडेय, निदेशक अटारी डॉ. अंजनी कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel