Motihari: डुमरियाघाट. थाना क्षेत्र के रामपुर खजुरिया पंचायत के अर्जुन छपरा गांव में पति के मौत की सूचना मिलते ही पत्नी की भी हुई मौत हो गयी. परिजनों ने दोनों का अंतिम संस्कार गंडक नदी के तट पर एक ही चिता पर कर दिया. मृतक सुकुल साह है. उनके पत्नी का नाम शिवदेनी देवी है. दोनों की उम्र करीब 85 वर्ष के करीब बताई जाती है. उनके तीन पुत्र हरेंद्र साह, उमेश साह, विनय साह है. वही एक पुत्री है. जिसका नाम शिला कुमारी है. जिसकी शादी हो चुकी है. जानकारी देते हुए रामपुर खजुरिया के पूर्व मुखिया प्रत्याशी हरेंद्र साह ने बताया कि सुबह में कोटवा में उनके पिता जी की मृत्यु हो गयी. सभी परिवार के साथ घर लौट गए थे. मां शिवदेनी देवी जो मोतिहारी थी उनको बगैर बताए मोतिहारी से घर लाया जा रहा था. तभी सेम्भुआपुर पहुचते ही माता जी की पति की मौत का जानकारी मिली जिसके बाद अचानक उनकी भी मृत्यु हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है