Motihari: पीपराकोठी. थाना क्षेत्र के राजमार्ग पर मठबनवारी के समीप गुरुवार देर रात अज्ञात वाहन से कुचल एक युवक की मौत हो गयी. उसके शव चीथड़े चीथड़े हो गए, जिसके कारण पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी से मुजफ्फरपुर भेजा गया. युवक की पहचान कोटवा भोपतपुर के मदन पंडित के 21 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार के रूप में हुई. बताया जाता है कि मृतक हरियाणा में मजदूरी करता था. वहां से घर आने के क्रम में मोतिहारी स्टेशन पर उतरा व तीन अन्य साथियों के साथ टेंपो से घर को निकला. मठबनवारी के समीप टेंपो रोक कर ज्यों ही बाहर निकला एक अनियंत्रित अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि उसकी पहचान हुई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. इधर सूचना मिलते हीं मृतक के घर में चीख-पुकार मच गई. मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा और अविवाहित था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है