Motihari : घोड़ासहन. प्रखंड क्षेत्र में किसानों को फसल सिंचाई के लिए आवश्यक बिजली तार की चोरी से मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. इसी कड़ी में अज्ञात चोरों ने थाना क्षेत्र के भेलवा एवं शेखौना सरेह में सिंचाई के निमित लगाए गए 10 बिजली के तार को अज्ञात चोर काट लिए जाने से पटवन कार्य बाधित है. कनीय विद्युत अभियंता मनोज कुमार ने बताया कि अज्ञात चोर द्वारा लगभग 60 हजार रुपए की विद्युत तार की चोरी की गयी है. मामले में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया किया जा रहा है. तार चोरी की यह दूसरी घटना है. गौरतलब हो कि इसी सप्ताह इसी क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने लगभग 7 लाख रुपए की बिजली तार की चोरी की घटना को अंजाम दिया था. जिसका उद्भेदन शेष है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है