Motihari: पीपरा कोठी : थाना क्षेत्र के राजमार्ग पर मधुछपरा गुमटी के समीप अज्ञात वाहन की ठोकर से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. युवक की पहचान मझरिया के रामरित महतो के पुत्र हरेंद्र महतो(40) के रूप में हुई. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. बताया जाता है कि मृतक प्रतिदिन की ठेला चलाने के लिए मोतिहारी जाया करता था. जहां से गुरुवार देर संध्या टेंपो लौटा और मधुछपरा गुमटी के समीप उतर गया. मझरिया जाने के लिए एनएच पार करने के क्रम में अज्ञात वाहन की चपेट आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे ग्रामीणों ने इलाज के लिए मोतिहारी भेजा. जहां से बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने उसे पटना रेफर कर दिया. पटना जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. वीरछपरा मुखिया हेमंत कुमार ने बताया कि मृतक ठेला चलाकर परिवार का पोषण करता था. मौत के बाद उसके परिवार पर जीने को आफत आ जाएगी. मृतक को दो पुत्र व एक पुत्री है. पत्नी भी मजदूरी कर घर को संभालने में मदद करती है. मौत के बाद सभी परिजनों की रो रो कर बुरा हाल था. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है