Motihari :वरीय संवाददाता,मोतहारी.मौसम पूर्वानुमान की अवधि में उत्तर बिहार के जिलों में आसमान में हल्के से मध्यम बादल आ सकते हैं. अनुकूल मौसमीय परिस्थितियों बनने के कारण पूर्वानुमानित अवधि में उत्तर बिहार के जिलों में अनेक स्थानों पर हल्की वर्षा होने की संभावना बनी रहेगी. एक से तीन मई के बीच इसकी संभावना अधिक है. इस अवधि में अधिकतम तापमान 28-32 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. जबकि न्यूनतम तापमान 21-24 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है.
किसानों के लिए सुझाव
कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को सलाह दी है कि पूर्वानुमानित अवधि में भी वर्षा की संभावना को देखते हुए कृषि कार्यों में सतर्कता बरतने की आवश्यकता है. गेहूं अरहर तथा रवी मक्का की कटनी तथा सुखाने का काम सावधानी पूर्वक करें. कटी हुई गेहूुं की दौनी कर सुरक्षित स्थान पर भंडारीत कर लें. फिलहाल खड़ी फसलो में सिंचाई स्थगित रखें. कीटनाशकों का छिड़काव आसमान साफ रहने पर ही करें.मूंग एवं उरद की फसल की करें देखभाल
मूंग एवं उरद की फसल मे रस चूसक कीट माहु, हरा फुदका, सफेद मक्खी व थ्रीप्स कीट की निगराणी करें. यह कीट पौधे की पत्तियों, कोमल टहनियों, फूल व अपरिपक्व फलियों से रस चूसते हैं. सफेद मक्खी पीला मोजैक रोग को फैलाने का काम करती है. थीप्स कोमल कलियों व पुष्पों को बहुत क्षति पहुंचाती है जिससे अकान्त फूल खिलने से पहले झड़ जाती है, फलियों नहीं बन पाती है. इन कीटों का प्रकोप दिखने पर बचाव हेतु मैलाथियान 50 ई०सी० या डाडमेथोएट 30 ईसी का 1 लीटर प्रत्ति हेक्टेयर की दर से फसल में छिड़काव अभी वर्षा की संभावना को देखते हुए स्थगित करें या वर्षा न होने की स्थिति में करे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है