Motihari: रक्सौल . मुहर्रम पर्व को लेकर शहर के मुख्य पथ स्थित रक्सौल थाना परिसर में बुधवार को एक शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार ने की. बैठक में मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने को लेकर उपस्थित लोगों के साथ विचार-विमर्श किया गया. इस दौरान एसडीओ मनीष कुमार ने कहा कि मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराना है. मुहर्रम पर्व को लेकर सभी जगहों पर पुलिस पदाधिकारी व दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जाएगी. वही उन्होंने कहा कि मुहर्रम पर्व को लेकर निकलने वाली जुलूस की वीडियोग्राफी व ड्रोन कैमरे से भी नजर रखी जाएगी. मुहर्रम पर्व को आपसी भाई-चारे शांति और सद्भाव के साथ मनाए व समाज में शांति व्यवस्था बनाए रखे और प्रशासन का सहयोग करें. बैठक में शामिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार ने कहा कि मुहर्रम जुलुस में डीजे, धारदार हथियार (तलवार, भाला, फरसा) पर पूर्ण प्रतिबंध है. मुहर्रम जुलूस को लेकर समिति के सदस्यों को लाइसेंस लेना अनिवार्य है व लाइसेंस की शर्ताें को उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी व जिनके नाम पर लाइसेंस है उनपर भी कार्रवाई होगी. वही उन्होंने कहा कि किसी तरह के भड़काउ, आपत्तिजनक या अमर्यादित टिप्पणी, अफवाह तथा भ्रामक पोस्ट से बचे व शेयर नहीं करें. ऐसे सूचना मिलने पर इसकी जानकारी पुलिस को दे. उन्होंने कहा कि मुहर्रम की जुलूस का रूट चार्ट समिति के सदस्यों को थाना में देना अनिवार्य है. पर्व में गड़बड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. मौके पर रक्सौल थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर विजय कुमार, सीओ शेखर राज, मुखिया प्रतिनिधि नयाब आलम, मुस्तजाब आलम, शकील अंसारी, मदन प्रसाद गुप्ता, राजकिशोर राय उर्फ भगत जी, कुंदन सिंह, भगवान सिंह सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है